जांच हुई तो हैरान रह गए सब, बोले- 'ये तो जिंदा है'

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां लालगंज थाना क्षेत्र के सजनाखोर गांव के राजीव कुमार का नौ साल का बेटा बीमार था। जिसे इलाज के लिए बुधवार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. रामजी सोनी ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से शव को दोपहर साढ़े बाहर बजे पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। जहां मौजूद कर्मियों ने बताया कि बालक की धड़कन अभी भी चल रही है। ये सुनकर मौके पर मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। वे आनन-फानन में फिर अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने ईसीजी व तमाम जांच की, जिसके बाद यह बताया कि इसमें जान नहीं है। इसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी है, और शव को दोबारा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि ईसीजी की रिपोर्ट के अनुसार बच्चा मृत है, इसकी धड़कन नहीं चल रही है।