अल्पाइन फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन" alt="" aria-hidden="true" />
गोरखपुर।अल्पाइन फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल तारामंडल में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 21 जनवरी 2020 को वर्तमान नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल जी द्वारा किया गया तथा समापन 22 जनवरी 2020 पूर्व मेयर डॉo सत्या पांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृता राव संचालन एन. एस सागर ने की। मुख्य रूप से अनंत राजपूत, दीपराज, नितिन जायसवाल, कविता राव, श्रुति राव, जहीन व प्रशान्त की सहयोगिता रही।
शिविर में डॉ प्रियंका नितिन वर्मा, डॉक्टर अंशुमाली श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रमिला निषाद, डॉ बीएन गुप्ता, डॉक्टर विनोद कश्यप, डॉ शोभित कुमार, डॉक्टर आर के कश्यप, डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर रितु शर्मा ने अपना योगदान दिया।
डॉ सत्या पांडे जी ने अमृता राव अल्पाइन फाउंडेशन, एन एस सागर जे एम के इवेंट दीपिका अरोड़ा स्कूल प्रिंसिपल के आपसी सहयोग से लगभग 1200 बच्चों का निःशुल्क जांच की इस समाज सेवा तारीफ करते हुए कहा- स्वास्थ्य के लिए सेवा करना सबसे मुख्य कार्य है क्योंकि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी सभी कार्यों को भलीभांति कर सकते हैं!